logo

छात्राओं से छेड़खानी की मुस्लिम संगठनों ने की निंदा, कहा- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को करेंगे सहयोग

SAJHAA.jpg

रांची 

रांची की कन्या पाठशाला में छात्राओं से हुई छेड़खखानी की मुस्लिम समाज ने निंदा की है। कहा है कि आरोपी की गिरफ्तार की लिए समाज पुलिस को हर संभव मदद करेगा। साथ ही आरोपी के खिलाफ के सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है। इस बाबत मुस्लिम संगठनों की एक बैठक भी आज हुई है। 
इस बैठक में सामाजिक संगठन झारखंड अंजुमन, माही, सर्व इण्डिया ग्रुप एवं साझा मंच के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। बैठक में सभी ने इस मामले की निंदा की। कहा ऐसे असामाजिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों को सख़्त सजा मिलनी चाहिये। 


बैठक में सभी ने यह भी कहा कि तत्काल पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार करे। यदि आवश्यकता हो तो मुस्लिम समाज के लोग भी पुलिस को हर संभव मदद करेंगे। क्योंकि ऐसे ही लोगों के कारण समाज में विद्वेष फैलता है और एक ग़लत व्यक्ति के कारण पूरा समाज बदनामी झेलता है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। आवश्यकता पड़ी तो सामाजिक तौर पर भी ऐसे लोगों को सजा दी जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड अंजुमन के कन्वेनर जुनैद अनवर, साझा मंच के  इबरार अहमद, सर्व इण्डिया ग्रुप के इंजीनियर जुबैर, माही के हाजी नवाब, ख़ालिद सैफ़ुल्लाह सहित अन्य लोग शामिल थे। 


 

Tags - Molestation girl students Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News